नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार का कहना है कि 2020-21 के आखिरी तिमाही तक देश की अर्थव्यवस्था कोविड के पहले वाली स्थिति तक पहुंच जाएगी. उन्होंने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था में विनिर्माण गतिविधियां बढ़ने से चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में उम्मीद से बेहतर सुधार दर्ज किया है। जुलाई-सितंबर तिमाही में अर्थव्यवस्था में गिरावट घटकर 7.5 फीसदी रह गई है। बेहतर उपभोक्ता मांग से आगे अर्थव्यवस्था की स्थिति और सुधरने की उम्मीद है।
NITI Aayog Vice-Chairman Rajiv Kumar on Thursday said that the Indian economy will grow at 10 percent in 2021-22 in real terms. "By the end of next year, we will reach pre-COVID level. Growth will be in positive figures in the fourth quarter of 2020-21," he added.
#NitiAayog #IndianGDP #RajivKumar #OneindiaHindi